मथुरा
पुलिस गश्त बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी को दिया ज्ञापन
पुलिस की गश्त बढ़ने से लगेगा क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-तोरन सिंह
मथुरा/गोवर्धन-कोरोना संक्रमण काल में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सीओ को ज्ञापन देकर गश्त बढ़ाने की मांग की मांग की गई। मांग पत्र कहा गया है कि गिरिराज जी की परिक्रमा के साथ-साथ गांठौली बाईपास व अन्य संपर्क मार्गों पर चोर व बदमाशों का आतंक बढ गया है। परिक्रमा में यात्रियों की सुरक्षा भी जरूरी है। बाइक चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। धार्मिक क्षेत्र में पुलिस की गश्त जरूरी है। पुरानी हुई घटनाओं का खुलासा हो और नामजद आरोपियों की गिरफतारी भी होनी चाहिए। मांग करने वालों को सीओ जितेन्द्र कुमार ने समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया है। इस धीरज कौशिक ,केतन सिंह,नेत्रराज सिंह, विकास, भोलू, मनीष, विनोद, तेहन्द्र आदि थे।