सिकदंरा क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
चारों तरफ धुंए के काले गुबार हाइवे पर दूर से ही दे रहे दिखाई

आगरा-थाना सिकंदरा स्थित सब्जी मंडी के पास केमिकल फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इससे फैक्टरी समेत आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ धुंए के काले गुबार हाइवे पर दूर से ही दिखाई दे रहे थे। आसपास के लोगों में आग के कारण हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री कैमिकल की होने के कारण लगातार धमाके हो रहे हैं। हाइवे पर निकलने वाले वाहन चालक रुक कर वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना सिकदंरा क्षेत्र में टॉप लास् सोल फैक्ट्री व केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रूपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। लोगों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां काफी देर बाद आई थी तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस सोल फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी जिसकी जांच क्षेत्रीय पुलिस कर रही हैं।