शौचालय को लेकर ग्रामीणों व सपा नेताओं ने किया जमकर बिरोध प्रर्दशन
अंबेडकर पार्क व मंदिर के पास में शौचालय बनाये जाने पर भड़के ग्रामीण

आगरा-थाना शाहगंज के ग्राम दौरेठा नं. 1 में जिला प्रशासन/ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पंचायत घर व मंदिर के पास कराये जाने की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के अन्य स्थान पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि दौरेठा ग्राम में पंचायत घर व मंदिर तथा सामुदायिक केंद्र व डॉ0 भीमराव आंबेडकर की मूर्ति काफी समय से स्थापित हैं। इन जगह के पास शौचालय बनना गलत हैं। जो हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। वहीं प्रशासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं। जिसका सभी ग्रामीण विरोध करते हैं। साथ ही अन्य स्थान पर शौचालय बनाने की मांग करते हैं। ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रर्दशन की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ दौरेठा गांव में पहुंच गये और ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया। साथ ही बताया कि गांव के अंबेडकर पार्क में प्रशासन द्वारा सीवर लाइन व लैट्रिन टैंक बनाया जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों के साथ समाजवादी पार्टी भी विरोध करती हैं। जिला प्रशासन को अवगत कराया कि बाबा साहब का पार्क दलित और पिछड़ों का धार्मिक स्थल है यहां पर सार्वजनिक शौचालय नही बनने देगें। साथ ही जिला प्रशासन को मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी कि अगर शासन-प्रशासन नहीं मानता है तो समाजवादी पार्टी आगरा आंदोलन के लिए मजबूर होगी और दलित पिछड़ों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर, पूर्व पार्षद रामनरेश यादव, बलविंदर सिंह जाटव, नीतू यादव, तेजपाल सिंह यादव, सरयू जाटव, राहुल, महेश बघेल, कुलदीप बघेल, सुमित, के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।