मंडलायुक्त के आवास परिसर में गोह निकलने से मचा हड़कंप

आगरा-मंडलायुक्त के सरकारी आवास परिसर में कैंप कार्यालय में सोमवार को मॉनिटर लिजार्ड (गोह) पहुंच गई। उसे देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। मंडलायुक्त अनिल कुमार के सरकारी आवास परिसर में कैंप कार्यालय है। वहीं पर एक पानी की पाइप लगी है। पाइप में सोमवार को तीन फीट लंबी मॉनिटर लिजार्ड (गोह) घुस गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को बुलाया गया। करीब एक घंटा में टीम ने गोह को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि मॉनिटर लिजार्ड आक्रामक नहीं होती, लेकिन परेशान करने पर वह काट लेती है और पंजों से घायल कर देती है। संरक्षण प्रोजेक्ट के निदेशक बैजूराज एमवी ने कहा कि जुलाई में भी यहां से एक गोह को रेस्क्यू किया था। बंगाल मॉनिटर या कॉमन इंडियन मॉनिटर भारत में पाए जाने वाली चार प्रजातियों में से एक है।