बाबा गौशाला पर राष्ट्रीय महाराणा प्रताप युवा सेना व गौ रक्षा दल ने गौवंश की दुर्दशा को लेकर किया आमरण अनशन
अनशन की सूचना पर स्वामी बाबा गौशाला पहुंचे एसडीएम छाता

मिशन इण्डिया न्यूज संवाददाता-तोरन सिंह
मथुरा-जिले के गांव तरौली में स्वामी बाबा गौशाला पर पूर्व में हुए गोवंश की मृत्यु एवं भूख से तड़प तड़प कर गायों के मरने का जो मामला था उस संबंध में आज सोमवार को राष्ट्रीय महाराणा प्रताप युवा सेना, गौ रक्षा दल व साधु संतों द्वारा आज गांव तरौली में स्वामी बाबा मंदिर के परिसर में आमरण अनशन किया गया। अनशन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 2ः30 बजे तक चला। अनशन की खबर स्थानीय प्रशासन को लगी तो उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य व क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी द्वारा अनशन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि गौशाला मे जो भी समस्याऐ उनका जल्द निस्तारण किया जायेगा। कमेटी का गठन होने के बाद ऐसी कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी और गौशाला में जो गाय हैं उनकी पूरी देखरेख की जाएगी। इस मौके पर भरत सिसोदिया अध्यक्ष महाराणा प्रताप युवा सेना सोनू गॉड, संतोष कुमार, कृष्णा ठाकुर, सोनू राघव, दीपक, गौ रक्षक दल से सीपी ठाकुर ,शंकराचार्य बाबा, प्रमोद, सौरभ सिसोदिया, सोनू शर्मा, विष्णु सिसोदिया, पंकज सिसोदिया आदि उपस्थित थे ।