शिक्षक अपने मनोयोग से करें दायित्वों का पालन-सचिन गुप्ता
संस्कृति विश्वविद्यालय ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-पवन शर्मा
मथुरा-संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए सभागार में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने अपने गुरुओं का स्मरण करते हुए शिक्षकों के दायित्व का विस्तार से विवेचन किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर लीशा युगल ने किया। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के दायित्वों संबंधी संदेश देती रचनाएं और गीत भी शिक्षकगणों द्वारा प्रस्तुत किए गए। साथ ही देश की तरक्की के लिए अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्कृति विश्वविद्यलय के चेयरमैन सचिन गुप्ता ने शिक्षकों से कहा कि वे अपने काम को पैशन के साथ करें। विद्यार्थियों को कौशल और नवोन्मेष की शिक्षा के लिए संस्कृति विश्विविद्यालय हर साधन उपलब्ध करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। शिक्षकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के रोल मॉडल बनें। उनका शिक्षा प्रदान करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि विद्यार्थी उनके लेक्चर मिस ना करें। उन्होंने कहा शिक्षकों को भगवान से उपर का दर्जा दिया जाता है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। इस मौके पर विश्विद्यालय के कुलपति राणा सिंह, डीन सुरेश कासवान, डाक्टर पल्लवी, डाक्टर सीपी वर्मा, विंसेंट बालू आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।