रेल यात्रियों के लिये खुशखबरीः 12 सितंबर से चलाई जायेगी 80 स्पेशल ट्रेंन
रेलवे द्वारा किया जा रहा है परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

आगरा-रेलवे विभाग द्वारा 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नई 80 ट्रेनों में से आगरा मंडल से 12 ट्रेनें गुजरेंगी। इनमें से आठ ट्रेनों का आगरा में ठहराव होगा, जबकि चार ट्रेनें मथुरा जंक्शन से गुजरेंगी। इन ट्रेनों में 10 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे द्वारा संचालित की जा रही 80 नई स्पेशल गाड़ियों में आगरा होकर गुजरने वाली ट्रेन संख्या 01841 व 42 खुजराहो-आगरा-कुरक्षेत्र एक्सप्रेस, 02615 व 16 चेन्नई-आगरा-दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, 02627-28 कर्नाटका एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 22403-04 प्रयागराज- जयपुर- प्रयागराज एक्सप्रेस हैं। मथुरा जंक्शन से कोटा-मथुरा-देहरादून व इंदौर-मथुरा-दिल्ली एक्सप्रेस चलेंगी। आठ नई ट्रेनें चलने के बाद आगरा से स्पेशल ट्रेनों की संख्या 24 हो जाएगी। आने वाले त्योहार को देखते हुए यात्रियों के लिए ये बड़ी राहत है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। पहले जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं वो चलती रहेंगी। इन सभी ट्रेनों में भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही बताया कि आने वाले दिनों में कई प्रतियोगी परीक्षा होने के चलते रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। छह सितंबर से मथुरा से दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04013 मथुरा जंक्शन से सुबह पांच बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04014 रात नौ बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर रात सवा 11 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी। इससे पहले रेलवे ने आगरा कैंट से लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू की है। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए छात्रों को रेलवे की गाइडलाइन का पालन करना होगा।