राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र में की गई कोरोना जांच

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-तोरन सिंह
मथुरा-राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम द्वारा एसीएमओ डॉक्टर देवेंद्र अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉक्टर भूदेव सिंह के निर्देशन में आज राधा पुरम एस्टेट, थाना हाईवे, कृष्णा नगर, अशोका सिटी, सीएमओ ऑफिस, नरसी बिहार में कुल 37 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें 9 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। एमएमयू के जिला कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कृष्णा नगर में एक ही परिवार के 5 लोग तथा थाना हाईवे से एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी राधा पुरम एस्टेट से एक महिला एंटीजन पॉजिटिव पायी गई है। भदौरिया ने यह भी बताया एमएमयू टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है उन्हें हैंड वॉशिंग, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया जा रहा है लोगों से अपील की जाती है कोरोना से संबंधित लक्षण जैसे खांसी बुखार गले में जलन आदि होने पर तुरंत कंट्रोल रूम के नंबर 0565-2471914 पर सूचित करें आज एमएमयू टीम के लोगों के भी सैंपल किए गए जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गये। एन एम एम यू टीम में डॉ अनग द्विवेदी सचिन सक्सैना, राकेश कुमार, कावेरी शर्मा सत्येंद्र कुमार, राहुल गौतम विनोद कुमार पुरुषोत्तम सिंह ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित रहे।