Breaking Newsउत्तर प्रदेश
ताजनगरी में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज, 85 नये मरीज
दो दिन में 150 से ज्यादा निकल रहे संक्रमित

आगरा-ताजनगरी में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उसमें सीधे तौर हम लोगों को यहीं देते हैं कि बेफिजूल घर से बाहर ही न निकलें, तब ही बचे रहेंगे। क्योकि ताजनगरी में दो दिन में 150 का आंकड़ा पार हो रहा है। रविवार को भी 85 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, इससे पहले शनिवार को दिनभर में 87 मामले आए थे। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3376 पर आ चुकी है। सबसे ज्यादा चिंता वाली बात ये है कि आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 615 हो चुके हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। मृतक संख्या 109 है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2652 हो चुकी है। अब तक तक 1,32,684 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 78.55 फीसद हो गई है।