उत्तर प्रदेशराज्य
गोवर्धन में नहीं दिखा संपूर्ण लॉकडाउन का असर
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां श्रद्धालुओं को नहीं रोक पाई पुलिस

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता-तोरन सिंह
मथुरा/गोवर्धन-पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते लॉकडाउन में काफी संख्या में घरों से बाहर देकर जा रहे हैं लोग वाहन चालक खुलकर सोशल डिटेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं आखिर क्यों नहीं लग रहा इन पर अंकुश जानकारी के लिये आपको बता दे कि गिरिराज नगरी गोवर्धन में रविवार को लॉकडाउन का असर नहीं दिखा श्रद्धालुओं ने बताया कि गोवर्धन में कोई लॉकडाउन नहीं हैं परिक्रमा के दौरान पुलिस की अनदेखी ई-रिक्शा से लगवा रहे भक्तों को परिक्रमा ना तो पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोका। श्रद्धालुओं के अनुसार पुलिस द्वारा कोई रोक टोक ना होने पर ऐसा लग रहा हैं कि जिले में कोरोना बिल्कुल खत्म हो गया यंहा कोई लॉकडाउन नही भक्त जी भर कर परिक्रमा लगायें। दानघाटी मन्दिर पर देखी जा रही भीड़ से साफ जाहिर हो रहा है पुलिस प्रशासन कितना सतर्क हैं।