एत्माद्दौला पुलिस के हत्थे चढ़े नकली मोबिल ऑयल बनाने बालें शातिर
पांच अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद

मिशन इंडिया न्यूज़ क्राइम संवाददाता – जितेंद्र सिंह
आगरा-उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने का काम जोरों से चल रहा हैं। विगत माह पूर्व थाना छत्ता क्षेत्र के अंतर्गत बेलनगंज में नकली मोबिल ऑयल बनाया जा रहा थां जब ये मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के संज्ञान में आया तो तत्काल प्रभाव में क्षेत्रीय पुलिस को निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही कराई गई थी। जिसमें कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उसके बाद पुलिस प्रशासन नकली मोबिल ऑयल बनाने बालों पर कार्यवाही करने में जुटा हुआ था। जिसके चलते थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर के एक घर मे नकली मोबिल ऑयल बनाने की सूचना मिली क्षेत्रीय पुलिस ने सूचना के आधार पर हनुमान नगर में छापा मार कार्यवाही की जिसमें थाना पुलिस को सफलता मिली पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने बाले पांच अभियुक्तों को भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। इस मामले में क्षेत्राधिकारी छत्ता विकास जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर मे नकली मोबिल ऑयल बनाने की सूचना मिल रही थी इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में नकली मोबिल ऑयल तथा खाली ड्राम के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही हैं कि इस अबैध कारोबार में कौन कौन शामिल हैं।